महराजगंजः पॉलीथिन के खिलाफ प्रशासन की जबरदस्त छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप,13 हजार का जुर्माना

महराजगंज के सिसवा कस्बे में जिला प्रशासन ने छापेमारी की और प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने वाले 23 दुकानदारों पर आज जिला कार्यक्रम प्रबंधक व अधिशासी अधिकारी ने 13 हजार का जुर्माना लगाया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2018, 7:42 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सिसवा कस्बे में अवैध रूप से पॉलीथिन के इस्तेमाल को लेकर सोमवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधक व अधिशासी अधिकारी ने 23 दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दुकान में पॉलीथिन रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 13 हजार रुपए वसूले।     

यह भी पढ़ेंः महराजगंज: नशे में धुत डॉक्टर ने कार से दो को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

 

सिसवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सिंह छापेमारी के दौरान

 

बता दें कि सिसवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में कस्बे के इस्टेट चौराहा, पोखरा टोला, सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन, बैंक रोड समेत 23 दुकानों में छापेमारी की गयी।   

यह भी पढ़ेंः महराजगंजः सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, दो देसी कट्टे भी बरामद

जिसमें पॉलीथिन के साथ पकड़े जाने वाले गोकुल मिष्ठान से एक हजार, किराना व्यवसाई विक्की सिंहानिया से दो हजार व चंदू लाल पर जुर्माना लगाया गया और इन सबसे 13 हजार रुपए वसूले गए। इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष अरूण राय, नगर पंचायत कर्मी विनोद गुप्ता, दिलीप सिंह, अरुण सिंह, गुलाब चन्द्र, सतेन्द्र, इन्द्र कुमार, विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।
 

No related posts found.