Uttar Pradesh: महोबा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में कल रात तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 October 2022, 12:18 PM IST
google-preferred

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में कल रात तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना लुहेड़ी गांव की है। जहां मूंगफली की खुदाई का कार्य होने के कारण 42 वर्षीय किसान हेमाश्रीवास अपने खेत पर ही बनी झोपड़ी में सोया हुआ था। तभी मध्य रात्रि में मूसलधार बारिश के दौरान झोपड़ी से सटे पेड़ में अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी।

जिससे आग लग जाने के कारण न सिर्फ फूस की झोपड़ी जल कर खाक हो गई बल्कि किसान हेमा भी बुरी तरह झुलस गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। (वार्ता)

Published : 
  • 11 October 2022, 12:18 PM IST