महराजगंज: कोरोना संकट में दिख रही ये डरावनी तस्वीरें, प्रशासनिक प्रयासों का उड़ रहा मखौल

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट के बीच जिले में सामने आ रही कुछ तस्वीरें काफी डरावनी है। लॉकडाउन में प्रशासनिक प्रयासों का मखौल उड़ता दिख रहा है। पढिये, पूरी खबर..

बिना मास्क के सड़कों पर दौड़ रही जनता
बिना मास्क के सड़कों पर दौड़ रही जनता


फरेन्दा (महराजगंज): कोरोना महामारी के बीच कुछ इस तरह के दृश्य भी जिले में दिखाई दे रहे है, जिससे आम आदमी तो क्या सरकार और प्रशासन का डरना भी लाजमी है। कोरोना संकट के बीच कुछ लोगों द्वारा लॉक डाउन के पालन को पलीता लगाया जा रहा है। लॉकाडाउन में सड़कों पर जो तस्वीरें उभरकर सामने आ रही हैं, वे काफी डरावनी हैं।

फरेंदा कोतवाली के अंतर्गत आनंद नगर पंचायत में लोग धड़ल्ले से लोगों को बिना मास्क के घूमते देखा जा सकता हैं। स्थानीय प्रशासन लाकडाउन का पालन कराने में असफल साबित होता दिख रहा है। लोगों की करतूतों से पुलिस भी लाचार है। नगर के सारे चौराहों पर पुलिसकर्मियों का डेरा है, फिर भी उनके नाक के नीचे लोग बेखौफ होकर अपने गाड़ियों से, साइकिल से व पैदल बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। 

प्रशासनिक लापरवाही और जागरूकत के अभाव में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाकर रख दी है। दुकानों पर बेतहाशा भीड़ है और स्थानीय पुलिस तमाशबीन बन कर मूक दर्शक बनीं हुई है। 
 










संबंधित समाचार