Maharashtra: पुणे में हुआ ट्रांसफार्मर में विस्फोट, एक की मौत, सात अन्य घायल

पुणे जिले के एक गांव के पास बृहस्पतिवार को बिजली के ट्रांसफार्मर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 February 2024, 8:58 PM IST
google-preferred

पुणे: पुणे जिले के एक गांव के पास बृहस्पतिवार को बिजली के ट्रांसफार्मर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दमकल विभाग और पुलिसकर्मी सोलू गांव के पास घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों बीच मुठभेड़, विस्फोटक सामग्री जब्त

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिंपरी चिंचवड के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव के बाहरी इलाके में एक धातु इकाई के पास ट्रांसफार्मर में विस्फोट हुआ।

यह भी पढ़ें: पालघर में रसायन से भरा टैंकर पलटा, यातायात बाधित

उन्होंने बताया कि इस इस घटना में आठ लोग झुलस गए, जिनमें से एक की मौत हो गई।

Published : 
  • 8 February 2024, 8:58 PM IST

Advertisement
Advertisement