Maharashtra: पालघर में रसायन से भरा टैंकर पलटा, यातायात बाधित

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रसायन से भरा एक टैंकर पलट गया जिससे यातायात करीब चार घंटे तक बाधित रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पालघर में पलटा टैंकर
पालघर में पलटा टैंकर


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रसायन से भरा एक टैंकर पलट गया जिससे यातायात करीब चार घंटे तक बाधित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि महालक्ष्मी-विवलवेडे गांव के पास बुधवार शाम करीब सात बजे हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: ACB ने एक भ्रष्टाचार मामले में लिया एक्शन, 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने पर टैक्स अधिकारी पर FIR

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि टैंकर पड़ोसी राज्य गुजरात के वापी से पालघर के बोइसर जा रहा था। उन्होंने कहा कि वाहन के पलटने से रसायन सड़क पर फैल गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में जाम की खबरों से पर्यटकों की आवाजाही प्रभावित

स्थानीय पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क पर फैले रसायन पर पानी का छिड़काव किया । बाद में टैंकर को सड़क से हटा दिया गया।










संबंधित समाचार