Maharashtra: स्मृद्धि एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों के लिए सख्त हुई सरकार, किये ये कड़े इतजाम

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मंत्री दादा भुसे ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में बताया कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भारी और सार्वजनिक परिवहन के वाहनों के चालकों की औचक जांच के लिए ‘ब्रेथ एनलाइजर’ का इस्तेमाल किया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री दादा भुसे ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में बताया कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भारी और सार्वजनिक परिवहन के वाहनों के चालकों की औचक जांच के लिए ‘ब्रेथ एनलाइजर’ का इस्तेमाल किया जाएगा।

‘समृद्धि महामार्ग’ को ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ भी कहा जाता है। 701 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग मुंबई और नागपुर को जोड़ता है।

यह 10 जिलों, नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे से होकर गुजरता है।

इस राजमार्ग का 600 किलोमीटर लंबा हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है और यातायात के लिए खोल दिया गया है जबकि नासिक से ठाणे के बीच शेष 101 किलोमीटर लंबे भाग पर काम जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों पर विधानसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि (पिछले साल दिसंबर में) समृद्धि एक्सप्रेसवे खुलने के बाद से हुईं दुर्घटनाओं में 110 लोगों को की मौत हो चुकी है।

लोक निर्माण (सार्वजनिक उपक्रम) मंत्री भुसे ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कहा कि वाहनों के चालकों की औचक जांच के लिए ‘ब्रेथ एनलाइजर’ का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 120 किलोमीटर प्रतिघंटा जबकि भारी वाहनों के लिए 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वाहनों द्वारा लेन बदलने को रोकने के लिए कड़ी निगरानी होगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए एक्सप्रेसवे पर होर्डिंग्स और बोर्ड लगाए जाएंगे।

'ब्रेथ एनालाइजर' एक ऐसा उपकरण है, जिसकी मदद से यह पता लगाया जाता है कि किसी व्यक्ति ने शराब पी हुई है या नहीं।










संबंधित समाचार