महाराष्ट्र : 'हिट एंड रन' मामले पर नये कानून के विरोध में टैंकर चालकों ने काम बंद किया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को टैंकर चालकों ने काम बंद कर दिया और एक हजार से अधिक टैंकर पनेवाडी गांव में खड़े कर दिए। पनेवाडी गांव एक ईंधन डिपो है, जहां ये टैंकर खड़े किए गए। टैंकर चालकों ने यह कदम हिट-एंड-रन मामले में चालक को 10 वर्ष तक की जेल की सजा का प्रावधान करने वाले नए कानून के विरोध में उठाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

'हिट एंड रन' मामले पर नये कानून के विरोध में टैंकर चालकों ने काम बंद किया
'हिट एंड रन' मामले पर नये कानून के विरोध में टैंकर चालकों ने काम बंद किया


नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को टैंकर चालकों ने काम बंद कर दिया और एक हजार से अधिक टैंकर पनेवाडी गांव में खड़े कर दिए। पनेवाडी गांव एक ईंधन डिपो है, जहां ये टैंकर खड़े किए गए। टैंकर चालकों ने यह कदम हिट-एंड-रन मामले में चालक को 10 वर्ष तक की जेल की सजा का प्रावधान करने वाले नए कानून के विरोध में उठाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नंदगांव तालुका के पनेवाड़ी गांव में भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के ईंधन डिपो हैं साथ ही यहां एलपीजी गैस भरने का भी स्टेशन हैं। इन डिपो से ईंधन राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता है।

टैंकर चालक भारतीय न्याय संहिता के उस प्रावधान का विरोध कर रहे हैं, जिसके तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने पर गंभीर सड़क दुर्घटना होने और पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी को सूचित किए बिना मौके से भागने वाले चालकों को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें | नासिक में बस और जीप की भीषण भिड़ंत में 7 लोगों की मौत

नासिक जिला पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण भोसले ने कहा, ''अगर आंदोलन बंद नहीं किया गया तो नासिक जिले के कई ईंधन स्टेशन बंद हो जाएंगे क्योंकि वे डीलरों को अपने टैंकर भरने नहीं दे रहे हैं। द्वार बंद कर दिए गए हैं और एक भी टैंकर को ईंधन नहीं ले जाने दिया जा रहा है।''

उन्होंने कहा कि कम से कम 1,200 टैंकरों ने काम बंद कर दिया है। पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना होगा और आंदोलन को रोकने के लिए कार्रवाई करनी होगी। इस बीच, छत्रपति संभाजीनगर में पेट्रोल पंप डीलरों के एक संघ ने कहा कि अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो कल तक जिले के ईंधन पंप बंद हो सकते हैं।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: बाइक और जीप की टक्कर से चार लोगों की मौत

प्रदर्शनकारी टैंकर चालकों में से एक सैयद वाजेद ने कहा, ''नये कानून के अनुसार, 'हिट एंड रन' मामलों में 10 साल तक की जेल और सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। हम ड्राइवर हैं हम इतनी बड़ी राशि कैसे भर सकते हैं?''

 










संबंधित समाचार