Crime News: जघन्य अपराधों में संलिप्त गैंग के सात सदस्यों को जिलों से किया गया बाहर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में 'जघन्य और खतरनाक' अपराधों में सम्मलित एक गिरोह के सात सदस्यों को पांच जिलों से दो साल के लिए बाहर कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र पुलिस
महाराष्ट्र पुलिस


पालघर: महाराष्ट्र में 'जघन्य और खतरनाक' अपराधों में सम्मलित एक गिरोह के सात सदस्यों को पांच जिलों से दो साल के लिए बाहर कर दिया गया है। मीरा-भायंदर और वसई-विरार पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Crime News: डकैतों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा किए गए अपराधों से पालघर जिले के तुलिंज और अचोले थानों के तहत आने वाले क्षेत्रों में नागरिक प्रभावित हुए। गिरोह के सदस्यों को ठाणे, मुंबई, मुंबई उपनगर, पालघर और नासिक जिलों से बाहर किया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime News: महिला से बार-बार होता रहा बलात्कार, सोशल मीडिया पर डाले गये वीडियो, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

पुलिस ने सदस्यों की पहचान गिरोह के मुखिया अजय अमोद मिश्रा (24), जगन पटकाटिअर (20), प्रिषित उर्फ दिपका पाल (23), सन्नी उर्फ अभिषेक (24), हर्षल राठौड़ (19), मोहम्मद करीम शकील शेख (21) और राहुल उर्फ टीका रमेश सावंत (22) के रूप में की है। ये सभी जिलाबदर किए गए हैं।










संबंधित समाचार