Maharashtra Poll: महाविकास अघाड़ी में हुआ सीटों का बंटवारा, कुछ सीटों पर नहीं बन सकी बात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 विधानसभा सीटों के महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2024, 7:19 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) गठबंधन में बंटवारा हो गया है। लंबी खींचतान के बाद बुधवार शाम को सभी दलों में सीट शेयरिंग पर सहमित बनी। हालांकि, अभी भी कुछ सीटों पर बात नहीं बन सकी है।

कुल 288 में से केवल 255 सीटों का बंटवारा हो सका। बाकी सीटों पर कल तक अंतिम फैसला हो सकता है।

'85-85 सीटों पर सहमति बनी'

इस बाबत एनसीपी (शरद पवार) के वरिष्ठ नेता शरद पवार की अगुवाई में हुई बैठक के बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले, शिवसेना नेता संजय राउत और अन्य नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर सीट बंटवारे का ऐलान किया।

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने ऐलान करते हुए कहा, "आज शरद पवार के नेतृत्व में MVA की बैठक हुई, एनसीपी(शरद पवार गुट) और शिवसेना(यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। हम समाजवादी पार्टी समेत अपने गठबंधन दलों से बातचीत करेंगे और कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा।" 

सरकार बनाने का किया दावा

नाना पटोले ने आगे कहा कि 270 सीटों पर सहमति बन गई है। जबकि बाकी 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अपने गठबंधन दलों से बात करेंगे और कल तक उन्हें मंजूरी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा, 'हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।'

20 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा करते हुए बताया था कि इस बार महाराष्ट्र में 9 करोड़ 63 लाख वोटर्स हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/