Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस, नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो हथियार और एक वॉकी-टॉकी चार्जर बरामद किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो हथियार और एक वॉकी-टॉकी चार्जर बरामद किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार को दोपहर करीब दो बजे गढ़चिरौली पुलिस का एक विशेष बल वेदामपल्ली जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर था।
यह भी पढ़ें |
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक ढेर
विज्ञप्ति के अनुसार, करीब 20 से 25 नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। नक्सलियों और पुलिस के बीच भारी गोलीबारी के बाद नक्सली घने जंगल में भाग गए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि वन क्षेत्र में तलाशी के दौरान पुलिस ने नक्सलियों का एक ‘भरमार’ (देसी हथियार), एक पिस्तौल, एक वॉकी-टॉकी चार्जर और अन्य सामान बरामद किए।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों बीच मुठभेड़, विस्फोटक सामग्री जब्त