Maharashtra: आईपीएस संजय वर्मा महाराष्ट्र के नये DGP नियुक्त, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर ऑफिसर संजय वर्मा को महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चुनावी गहमागहमी के बीच सरकार ने सोमवार को वहां की डीजीपी रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) का ट्रांसफर कर दिया था। अब मंगलवार को महाराष्ट्र को नया पुलिस प्रमुख मिल गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर आईपीएस ऑफिसर संजय वर्मा (Sanjay Verma) को महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। वे रश्मि शुक्ला का स्थान का स्थान लेंगे। प्रमुख विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने राज्य पुलिस प्रमुख के पद से शुक्ला को हटाने का निर्देश दिया था।

चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से मांगे थे नाम

यह भी पढ़ें | Covid-19 Update: महाराष्ट्र में 12 घंटो में नए केस, बढ़ी देशभर में कोरोना संक्रमित की संख्या

डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य की मुख्य सचिव से तीन सबसे वरिष्ठ अधिकारियों के नाम मांगे थे।  मुख्य सचिव द्वारा आयोग को नाम भेजे जाने के बाद संजय कुमार वर्मा को राज्य का नए डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है।

कौन हैं संजय वर्मा?

संजय कुमार वर्मा का जन्म 23 अप्रैल, 1968 को हुआ था। वे 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वर्तमान में संजय वर्मा कानूनी और तकनीकी महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे अप्रैल 2028 में रिटायर होंगे। पिछले कुछ दिन से उनका नाम सीनियर अधिकारियों की लिस्ट में शामिल था।

यह भी पढ़ें | मुंबई: KEM अस्पताल से लापता कोरोना रोगी का रहस्य सुलझा, मुर्दाघर से शव बरामद

20 नवंबर को होनी है वोटिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं, 23 नवंबर को इसका रिजल्ट आएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष रहने के लिए चेतावनी जारी की थी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार