#Maharashtra : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा, दिलीप पाटिल होंगे नए गृह मंत्री

डीएन ब्यूरो

कथित वसूली के आरोपों पर हाई कोर्ट द्वारा जांच के आदेश दिये जाने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है। दिलीप पाटिल को अब गृह मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अनिल देशमुख पर लगे वसूली के आरोपों की होगी जांच
अनिल देशमुख पर लगे वसूली के आरोपों की होगी जांच


मुंबई: सौ करोड़ रूपयों की मासिक वसूली के आरोपों पर हाई कोर्ट द्वारा जांच के आदेश दिये जाने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री और अनसीपी नेता अनिल देशमुख ने अपने इस्तीफा दे दिया है। अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेजा है। अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने दिलीप पाटिल को गृह मंत्री का जिम्मा सौंपा है।  

यह भी पढ़ें: Mumbai: हाई कोर्ट का आदेश- गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सौ करोड़ की वसूली के आरोपों की होगी CBI जांच

हाई कोर्ट के जांच के आदेश बाद थोड़ी देर पहले ही अनिल देशमुख ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेजा। 

यह भी पढ़ें: Antilia bomb scare: परमबीर के 'लेटर बम' से सियासी भूचाल, पवार की दिल्ली में बैठक, देशमुख की कुर्सी खतरे में 

बता दें कि आज सुबह ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने महराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए सौ करोड़ रुपये की मासिक वसूली के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दे दिये हैं। हालांकि देशमुख के खिलाफ अभी एफआईआर दर्ज नहीं होगी लेकिन जांच के बीच पुख्ता सबूत मिलने पर सीबीआई एफआईआर दर्ज कर सकती है।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही अनिल देशमुख की कुर्सी को लेकर अटकलें शुरू हो गईं थी लेकिन दोपहर बाद उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया। 










संबंधित समाचार