महाराष्ट्र ने फॉक्सकॉन को 39,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की पेशकश की थी: सामंत

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने वेदांता-फॉक्सकॉन को उसकी सेमीकंडक्टर विनिर्माण परियोजना के लिए 39,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की पेशकश की थी, जो पड़ोसी राज्य गुजरात द्वारा दी गई पेशकश से 10,000 करोड़ रुपये अधिक है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2023, 3:21 PM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने वेदांता-फॉक्सकॉन को उसकी सेमीकंडक्टर विनिर्माण परियोजना के लिए 39,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की पेशकश की थी, जो पड़ोसी राज्य गुजरात द्वारा दी गई पेशकश से 10,000 करोड़ रुपये अधिक है।

सामंत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर फॉक्सकॉन या कोई अन्य सेमीकंडक्टर निर्माता महाराष्ट्र में संयंत्र स्थापित करना चाहता है, तो सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 2,000 एकड़ जमीन की व्यवस्था कर रखी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वेदांता-फॉक्सकॉन ने पिछले साल सितंबर में अपने प्रस्तावित सेमीकंडक्टर संयंत्र को महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित करने का फैसला किया था, जिससे शिंदे सरकार और विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम से सोमवार को बाहर निकलने की घोषणा की थी। फॉक्सकॉन ने कहा था कि वह खनन क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड के साथ 19.5 अरब डॉलर के संयुक्त उद्यम से बाहर निकल रही है।

Published :