Maharashtra: चंद्रपुर में ट्रक-ऑटो रिक्शा टक्कर में चार लोगों की मौत, तीन घायल

डीएन ब्यूरो

पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ट्रक-ऑटो रिक्शा टक्कर
ट्रक-ऑटो रिक्शा टक्कर


मुंबई: पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक ट्रक चालक शराब के नशे में था और उसे हिरासत में ले लिया गया है। यह घटना बुधवार रात करीब नौ बजे रामनगर इलाके के बाबूपेठ इलाके में हुई।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में 10 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि ट्रक बल्लारशाह से चंद्रपुर की ओर जा रहा था, जबकि ऑटो रिक्शा विपरीत दिशा में जा रहा था। ऑटो रिक्शा में सात लोग सवार थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक रेलवे पुल पर ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को चंद्रपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कार दुर्घटना में मुंबई के डॉक्टर की मौत, चार अन्य लोग घायल

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।










संबंधित समाचार