Maharashtra Election 2024: NCP अजित पवार गुट ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा के मद्देनजर NCP अजित पवार गुट ने अपने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2024, 1:27 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए NCP अजित पवार (Ajit Pawar) गुट ने अपने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी सुप्रीमो और महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

NCP अजित पवार गुट की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में पार्टी ने 95% मौजूदा विधायकों पर विश्वास जताते हुए फिर से टिकट दिया है।  हालांकि, इस सूची में प्रमुख नेताओं में नवाब मलिक और सना मलिक का नाम शामिल नहीं है।

इन सीटों पर इन्हें मिला टिकट

इसके अलावा येवला से छगन भुजबल, आंबेगाव से दिलीप वलसे पाटील, कागल से हसन मुश्रीफ, परली से धनंजय मुंडे को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं अमरावती शहर से सुलभा खोडके, नवापूर भरत से गावित, पाथरी से निर्मला उत्तमराव विटेकर और मुंब्रा कलवा से नजीब मुल्ला को टिकट मिला है।

NCP को 52-54 सीटें मिलने का संभावना

बता दें कि अजित पवार गुट महायुति गठबंधन में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन में सबसे ज्यादा 150 से 155 सीट भाजपा के पास आ सकती है। इसके बाद एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को 75-80 सीटें मिल सकती है। जबकि अजीत पवार वाली NCP को 52-54 सीटें मिलने का संभावना है, जिसमें पार्टी ने बुधवार को 38 नामों का ऐलान कर दिया है।

20 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा करते हुए बताया था कि इस बार महाराष्ट्र में 9 करोड़ 63 लाख वोटर्स हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/