

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) के लिए शनिवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले भाजपा ने रविवार को 99 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। ऐसे में पार्टी ने अब तक कुल 121 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
बीजेपी ने धुले विधानसभा सीट से राम भदाणे को टिकट दिया है। वहीं नासिक मध्य विधानसभा सीट से देवयानी सुहास फरांदे को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने अकोला पश्चिम सीट से विजय कमलकिशोर अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले, नासिक मध्य से देवयानी फरांदे और उल्लासनगर से कुमार आयलानी को चुनावी मैदान में उतारा है।
इन्हें भी मिली जिम्मेदारी
बीजेपी ने गड़चिरोली विधानसभा सीट से मिलींद नरोटे, राजुरा से देवराव भोगले, ब्रम्हपुरी से कृष्णलाल सहारे, वरोरा से करण देवतले, नासिक मध्य से देवयानी फरांदे, विक्रमगढ़ से हरिश्चंद्र भोये, पेन से रवींद्र पाटिल, लातूर ग्रामीण से रमेश कराड को उम्मीदवार बनाया है।
महायुति बनाम एमवीए
महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव महायुति बनाम एमवीए (MVA Vs Mahayuti) है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) शामिल है। वहीं एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना के उद्धव गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट हैं। ऐसे में इन चुनावों को लेकर सियासी हलचल भी काफी तेज है।
23 नवंबर को आएगा रिजल्ट
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com
No related posts found.