Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच ईडी ने संजय राउत को भेजा समन, कल पूछताछ के लिये किया तलब

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है। ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2022, 1:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है। ईडी ने शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को समन भेजा है। राउत को कल 28 जून को पूछताछ के लिए तलब किया है। 

जानकारी के मुताबिक संजय राउत को ये समन प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले में भेजा गया और कल उनको पूछताछ के लिये बुलाया गया है।

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में ED ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत व उनके दो अन्य सहयोगियों के 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अटैच किया था।

राज्य में राजनैतिक उथल-पुथल के बीच राउत ने सोमवार को स्वयं ट्विटर पर कहा,'मुझे अभी-अभी जानकारी मिली है कि मुझे ईडी ने बुलाया है।' उन्होंने लिखा, 'अच्छा है! महाराष्ट्र में बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं। हम बालासाहेब के शिवसैनिक हैं और एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं।

यह मुझे रोकने की एक साजिश है। यदि मेरा सर धड़ से अलग भी कर दिया जाए तो भी मैं गुवाहाटी का रास्ता (बागी विधायकों का) नहीं पकडुंगा। मुझे गिरफ्तार कर लें! जय हिंद।'
उल्लेखनीय है कि अपराधिक कमायी के शोधन मामलों की जांच करने वाली एजेंसी ईडी ने धन शोधन निवारक अधिनियम, 2002 के तहत जांच के सिलसिले में राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की अप्रैल में 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया था।

Published :