Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र कांग्रेस ने 7 और बागी उम्मीदवारों को किया सस्पेंड

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 7 और बागी उम्मीदवारों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाराष्ट्र कांग्रेस ने बागी उम्मीदवारों को किया सस्पेंड
महाराष्ट्र कांग्रेस ने बागी उम्मीदवारों को किया सस्पेंड


मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। सभी पार्टियां जीत को अपने पक्ष में करने के लिए चुनावी समर में कूद पड़े है। सीट को लेकर कुर्सी दौड़ मची हुई है। इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) ने पार्टी के खिलाफ जाने वाले उम्मीदवारों पर सख्त एक्शन लिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने पार्टी से बगावत (Rebelled) करने वाले 7 और बागी उम्मीदवारों को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नए निलंबित नेताओं में शमकांत सानेर, राजेंद्र ठाकुर, आबा बागुल, मनीष आनंद, सुरेश कुमार जेठलिया, कल्याण बोराडे और चंद्रपॉल चौकसे शामिल हैं। इससे पहले दिन में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 21 अन्य बागियों को निलंबित कर दिया। इससे राज्य के 22 निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 28 नेताओं को सस्पेंड किया जा चुका है। 

जानकारी के अनुसार कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने रविवार शाम को 21 बागी उम्मीदवारों (Candidate) को निलंबित किया और रविवार देर रात पार्टी विरोधी' गतिविधियों के कारण 7 और उम्मीदवारों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया। राज्य के 22 विधानसभा क्षेत्रों में ये उम्मीदवार 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में महा विकास आघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें | UKSSC Assistant Teacher Recruitment: असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

जानकारी के मुताबिक ये निलंबित उम्मीदवार महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 

सस्पेंड किए गए नेताओं की लिस्ट
जिन बागी उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है उनमें आनंदराव गेदाम, शीलू चिमुरकर, सोनल कोवे, भरत येरेमे, अभिलाषा गावतुरे, प्रेमसागर गणवीर, अजय लांजेवार, विलास पाटिल, आसमा जवाद चिखलेकर, हंसकुमार पांडे, कमल व्यवहारे, मोहनराव दांडेकर, मंगल विलास भुजवल, मनोज शिंदे, सुरेश पाटिलखेड़े, विजय खडसे, शब्बीर खान, अविनाश लाड, यागवल्य जिचकर, राजू झोड़े और राजेंद्र मुका शामिल हैं। 

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। 20 नवंबर को वोटिंग के होगी और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने वाला है।

यह भी पढ़ें | UPPSC Student Protest: प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद गरमाई सियासत

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार