

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने महात्मा गांधी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सोमवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे की गिरफ्तारी की मांग की।
नासिक: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने महात्मा गांधी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सोमवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे की गिरफ्तारी की मांग की।
भिडे ने बृहस्पतिवार को अमरावती में एक जनसभा में कथित रूप से यह टिप्पणी की थी, जिसके बाद शनिवार को राजापेठ पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
विपक्षी दल कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) की मांग के बावजूद भिडे को अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जाने के बाद इन सभी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भिडे का समर्थन करने और उनके (भिडे के) प्रति नरम रुख अपनाने का भी आरोप लगाया है।
एकनाथ शिंदे सरकार में दो जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेने वाले भुजबल ने कहा, 'महात्मा गांधी के खिलाफ भिडे की टिप्पणियां निंदनीय हैं।'
उन्होंने कहा कि भिडे ने महात्मा फुले के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयान दिए हैं। सरकार को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह जानना जरूरी है कि भिड़े ने ये बयान 'समझ की कमी' से दिए हैं या फिर किसी के इशारे पर उन्होंने यह सब कहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज के कुछ वर्ग भिडे का समर्थन कर रहे हैं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र के लिए एक दुर्भाग्य की बात है।
No related posts found.