महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
छत्रपति संभाजीनगर के छावनी इलाके में एक ही परिवार के 7 लोगों की आग की वजह से मौत हो गई। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। घटना की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![घर में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत](https://static.dynamitenews.com/images/2024/04/03/maharashtra-accident-in-cantonment-area-of-chhatrapati-sambhajinagar-7-people-of-the-same-family-died-due-to-fire-in-the-house/660ce765cd605.jpg)
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां के छावनी इलाके में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 3 महिलाएं, 2 बच्चे और 2 पुरुष शामिल हैं। शवों को हॉस्पिटल ले जाया गया है और मौके पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें |
Firebreak In Maharashtra: कारखाने में आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन मंजिला इमारत थी। ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान थी, जिसमें आग लगी। आग लगने की वजह से ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले परिवार की दम घुटने से मौत हो गई। जिस इमारत में आग लगी, उस समय परिवार सो रहा था।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 श्रमिकों की जिंदा जलकर मौत, 7 लोगों ने दी मौत को मात