Maharashtra: खड़े ट्रक में स्पीड में जा रही 108 एंबुलेंस पीछे से टकराई, डॉक्टर की मौत

महाराष्ट्र के वाशिम में ब्रेक फेल होने के बाद एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। उसी दौरान स्पीड में जा रही 108 एंबुलेंस पीछे से टकरा गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2024, 1:06 PM IST
google-preferred

महाराष्ट्र: देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाराष्ट्र के वाशिम में ब्रेक फेल होने के बाद एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। उसी दौरान स्पीड में जा रही 108 एंबुलेंस पीछे से टकरा गई। इससे एंबुलेंस में सवार डॉक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आज गुरूवार 23 मई की रात 2 बजे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में 108 एंबुलेंस टकरा गई। यह घटना जिले के कारंजा से अमरावती मार्ग पर हुई। यहां ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रक सड़क पर खड़ा था। अमरावती से पेशेंट को छोड़कर वापस आ रही 108 एंबुलेंस खड़े ट्रक के पीछे से जा टकरा गई। 

यह टक्कर इतनी भयानक थी कि एंबुलेंस में बैठे डॉक्टर ललित जाधव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एंबुलेंस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस के साथ ही दूसरी एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अमरावती भेजा है। इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस ट्रक में जा फंसी। 

इस हादसे के बाद एंबुलेंस का केबिन पूरी तरह से पिचक गया था। दूसरे ट्रक से बांधकर एंबुलेंस को खींचा गया। घटनास्थल पर धनज पुलिस स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए थे।

Published : 
  • 23 May 2024, 1:06 PM IST

Advertisement
Advertisement