महराजगंज: विवादित जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पाण्डेय का तबादला, नये की तैनाती, आधा दर्जन अफसरों के ट्रांसफर

महराजगंज जनपद के विवादित आबकारी अधिकारी का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए कौन बना जनपद का नया आबकारी अधिकारी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2024, 11:08 AM IST
google-preferred

महराजगंज: शासन ने लगभग दर्जन भर आबकारी अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है।महराजगंज में लम्बे समय से मलाई काट रहे विवादित आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पाण्डेय को अमरोहा जनपद का आबकारी अधिकारी बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनके जगह पर अतुल चन्द द्विवेदी को महराजगंज जनपद का नया आबकारी अधिकारी बनाया गया है।

अब देखने यह होगा कि आगे लोक सभा चुनाव है। इसके अलावा जनपद में चल रहे शराब भट्ठियों पर ओवर रेटिंग और नकली शराब की धधक रही भट्ठियों को किस हद तक रोकने में कामयाब हो सकेंगे। ये इन अधिकारियों के सामने ये बड़ी चुनौती है।

No related posts found.