Maharajganj: चोरी के खुलासे को लेकर सवालों के घेरे में कोल्हुई पुलिस, युवक के पिता ने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

डीएन ब्यूरो

चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार करना और चोरी को लेकर खुलासा करने पर कोल्हुई पुलिस अब सवालों के घेरे में खड़े हो गए हैं। मामला मुख्यमंत्री पोर्टल तक पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोल्हुई थाना  (फाइल फोटो)
कोल्हुई थाना (फाइल फोटो)


महराजगंजः कोल्हुई कस्बे के निवासी अलीहुसैन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कोल्हुई पुलिस पर फर्जी तरीके से कर्यावाही करने का गंभीर आरोप लगाया है।

राज के पिता द्वारा की गई शिकायत

नूर आलम उर्फ राज पुत्र अलीहुसैन को कोल्हुई पुलिस ने 19 दिसंबर की रात 12:30 बजे घर से छापेमारी कर उठाया था। इस मामले में कोल्हुई पुलिस ने बताया था कि चोरी के मामले में पूछताछ के लिए राज को उठाया गया है। जिसके बाद 24 दिसंबर को राज को गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी दूसरी जगह से दिखाकर जेल भेज दिया गया। 

शिकायत की कॉपी

राज के पिता अलीहसन ने  मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत, डीजीपी उत्तर प्रदेश, एसपी महराजगंज और डीएम महराजगंज को मेल और जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। बीते 14 दिसंबर की रात कोल्हुई कस्बे के लोटन रोड पर स्थित दयाशंकर चौबे के घर में चोरी हुई थी जिसमें 120000 रुपये नगद और सोने और चांदी के जेवर चोरी हो गए थे।

चोरी की खबर को जब डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रकाशित किया तो कोल्हुई पुलिस की नाकामी जमकर उजागर हो गई। फिर कोल्हुई पुलिस ने हवा में तीर चलाना शुरू कर दिया और राज को उसके घर से 19 तारीख की रात 12:30 बजे उठा लिया। इस खबर को भी डाइनामाइट न्यूज़ ने  प्रकाशित किया था। 19 तारीख को रात 12:30 बजे पुलिस राज के घर से उसे उठाकर कर ले गई लेकिन पूछने पर पुलिस ने बताया पूछताछ के लिए ले जा रहे है। राज के पास से चोरी के कोई जेवर नहीं मिले थे। इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को मुख्य चौराहे से उठाया था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी कहीं और से दिखा दी। जिसकी वजह से कोल्हुई पुलिस अब सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है।










संबंधित समाचार