महराजगंज: फरेंदा में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में कोहराम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के लीलाछापर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा क्षेत्र के लीलाछापर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मृतक घर में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: दूसरे राज्यों से फरेंदा पहंचे मजदूर, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान फरेंदा थाना क्षेत्र के लेजार महदेवा के टोला लीलाछापर निवासी रामप्रीत (43) रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह रामप्रीत हैंडपंप पर नहाने जा रहे था। हैंडपंप के बगल में लगे मोटर का तार बोर्ड में लगाने के दौरान ही उसका हाथ में करंट छू गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
घटना के कुछ देर बाद उन पर परिजनों की नजर पड़ी तो वो लोग रामप्रीत को सामुयायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने रामप्रीत को मृत घोषित कर दिया।
रामप्रीत की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। उसके परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल है।