महराजगंज: ट्रैक्‍टर ट्रॉली की टक्‍कर से युवक की मौत, चालक फरार

दौड़ लगा रहे युवक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ट्रॉली ने टक्‍कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्‍टर ट्रॉली चालक मौके से फरार होग गया। घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है।

Updated : 2 May 2019, 11:24 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा-निचलौल मार्ग पर कुछ युवक सुबह-सुबह दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ट्रॉली ने उन्‍हें टक्‍कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। इस दौरान चालक ट्रैक्‍टर ट्रॉली सहित फरार हो गया। पुलिस को सूचना दे दी  गई है।

महराजगंज: घरों तक खंभों से नहीं बांस-बल्ली के सहारे पहुंचायी जा रही बिजली, बड़े हादसे को न्‍योता दे रही बेपरवाह बिजली विभाग की लापरवाही

महराजगंज के सिसवा-निचलौल मार्ग पर कटहरी-रमपुरवा के पास पुरानी शराब भट्ठी के सामने सुबह पांच बजे दौड़ लगा रहे युवकों को एक अज्ञात ट्रैक्‍टर ट्रॉली चालक ने टक्‍कर मार दी। जिसमें कोठीभार थानाक्षेत्र के गांव रमपुरवा के 18 वर्षीय मुकेश पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। जबकि एक दूसरा युवक घायल हो गया है। जबकि ट्रैक्‍टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया है।

महराजगंज: दो बाइक में आमने-सामने की टक्‍कर, एक युवक की मौके पर मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। पुलिस का कहना है ट्रैक्‍टर चालक के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

लखनऊ: गैस चूल्हे के गोदाम में भीषण आग से अबोध बच्ची समेत 5 की जलकर मौत

वहीं गांव के लोगों का कहना है कि यह युवा सेना और पुलिस भर्ती के लिए दौड़ लगाया करते हैं। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

Published : 
  • 2 May 2019, 11:24 AM IST

Related News

No related posts found.