महराजगंज: सर्कस में खतरनाक स्‍टंट के दौरान युवक ने इस तरह गंवाई जान, देखिये दिल दहलाने वाला VIDEO

महराजगंज में एक सर्कस में खतरनाक स्‍टंट के दौरान एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। दिल दहलाने वाले हादसे का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2020, 11:42 AM IST
google-preferred

महराजगंज: सर्कस में खतरनाक स्‍टंट के दौरान दिल यहां एक दहलाने वाला हादसा हो गया। निचलौल क्षेत्र में लगे सर्कस में स्‍टंट करते हुए एक युवक ने अपने उपर पिकअप चढ़वाकर जान गंवा दी। इस हादसे से वहां अफरातफरी मच गयी और पिकअप ड्राइवर फरार हो गया। स्टंट के दौरान युवक की मौत का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

दिल दहलाने वाला खतरनाक स्टंट और युवक की मौत का यह मामला निचलौल क्षेत्र के झुलनीपुर गांव का है। सोमवार रात सर्कस में खतरनाक स्‍टंट करते हुए मिठौरा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक संजय मल्‍लाह की मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से भाग निकला। 

जानकारी के मुताबिक कुछ युवकों द्वारा स्टंट के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले संजय मल्‍लाह का शव निचलौल सीएचसी पर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया, जहां से ये युवक भाग निकले। युवक की मौत होते ही पिकअप ड्राइवर भी भाग निकला। 

बताया जाता है कि लावारिश शव मिलने के बाद पूरी रात निचलौल पुलिस युवक की पहचान को लेकर परेशान रही। सुबह उसकी पहचान संजय मल्लाह निवासी ग्राम मिठौरा के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार संजय गांव-गांव घूमकर सर्कस दिखाता था। वह तीन दिनों से झुलनीपुर गांव में रात में अपना करतब दिखा रहा था। सोमवार की रात करतब दिखाते समय उसने लोगों के सामने शरीर पर पिकअप चढ़वाने की बात कही। उसके कहने पर बगल के गांव का रहने वाला एक पिकअप ड्राइवर आगे आया। संजय जमीन पर लेट गया। ड्राइवर उसके शरीर पर पिकअप चढ़ाने लगा लेकिन शरीर पर गाड़ी चढ़ते ही संजय ने दम तोड़ दिया। वह उसका वजन सह नहीं सका। हादसे के बाद संजय के सहयोगी लड़के उसे लेकर निचलौल सीएचसी पहुंचे, तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

युवक अस्‍पताल के गेट पर संजय का शव रखकर भाग निकले। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने इसकी सूचना निचलौल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटना के बारे में पता लगाते-लगाते झुलनीपुर गांव पहुंची। वहां घटना के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस मिठौरा गांव पहुंची जहां मृतक की शिनाख्‍त संजय मल्‍लाह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

निचलौल के थानेदार निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में दोषी लोगों की तलाश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।