Maharajganj: महिला ने पत्र लिखकर दी आत्महत्या की धमकी, मामले को लेकर गांव में पहुंचे सीओ और एसडीएम

महराजगंज में एक महिला ने सीएम समेत कई उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर आत्मदाह की धमकी दी थी। मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ और एसडीएम गांव पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2021, 4:38 PM IST
google-preferred

महराजगंजः कोल्हुई थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ की महिलाने सीएम समेत कई उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर आत्मदाह करने की धमकी दी है, जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ और एसडीएम गांव पहुंचे हैं।

महिला का आरोप था कि उसका छत लगना है लेकिन कुछ लोग रोक रहे हैं। पुलिस भी महिला का साथ नहीं दे रही है। मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ सुनील दत्त दुबे और एसडीएम अभय गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और उक्त महिला से पूरे प्रकरण की जानकारी ली।

गांव पहुंचे पुलिस और सीओ

सीओ ने बताया कि महिला के मकान के सामने विवादित जमीन है उसी के चलते बैजंती और रामशंकर के बीच जमीन को लेकर विवाद था लेकिन छत रोकने की बात गलत है। महिला को छत लगवाने के लिए बता दिया गया है और राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है कि विवादित जमीन की पैमाइस कर मामले का निस्तारण किया जाए।

Published :