Maharajganj: ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

डीएन ब्यूरो

कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोनबरसा में स्थित एक अस्पताल में तीन दिन पहले एक महिला का पित्ताशय के पथरी का ऑपरेशन किया गया था जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल को घेर कर हंगामा किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोनबरसा में स्थित एक अस्पताल में तीन दिन पहले एक महिला का पित्ताशय के पथरी का ऑपरेशन किया गया था जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल को घर कर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें | Crime: भूसे के कमरे में मिला बुर्जुग का शव, मची सनसनी

ग्राम चैनपुर निवासी पानमती (42) को पित्ताशय की पथरी थी वो सोनबरसा स्थित हॉस्पिटल में 6 अगस्त को इलाज के लिए पहुंची जहां महिला को ऑपरेशन कराने की परामर्श दे कर भर्ती कर लिया गया और शुक्रवार की शाम ऑपरेशन कर दिया गया। मृतक के पुत्र राकेश ने बताया कि अस्पताल के संचालक ने 14 हज़ार में इलाज और ऑपरेशन करने की जिम्मेदारी ले ली थी। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: चुनावी रंजिश को लेकर एक बार फिर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

इलाज के दौरान रविवार को सुबह महिला की हालत बिगड़ने लगी मौके पर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर मौजूद नहीं थे इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। अस्पताल  के संचालक भी इस दौरान मौन रहे जिसे देख परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के पति छठ्ठू जयपुर में काम करता है। परिजनों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।मृतक के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नही दी है।










संबंधित समाचार