महराजगंज: बिजली विभाग की यह करतूत जानकर आप भी होंगे हैरान, बिना कनेक्शन के ही गरीब को लगा तगड़ा ‘करंट’

महराजगंज में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में बिजली विभाग की एक ऐसी करतूत सामने आयी है, जिसे जानकार आप भी दंग रह जाएंगे। विभाग की लापरवाही से बिना कनेक्शन के ही गरीब को तगड़ा ‘करंट’ लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2021, 12:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में बिजली विभाग की भयंकर लापरवाही उजागर हुई है। विभाग की बड़ी लापरवाही से बिना विद्युत कनेक्शन के ही एक गरीब परिवार को हजारों रुपये के बिल के रूप में तगड़ा ‘करंट’ लगा है। बिना बिजली कनेक्शन के ही भारी भरकम बिल को देखकर गरीब परिवार के होश उड़े हुए हैं। पीड़ित परिवार बेहद हतास और परेशान है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धानी क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। धानी ब्लॉक के ग्राम सभा कानापर में हाजरा खातून पत्नी इस्लाम का कोई बिजली कनेक्शन नहीं है लेकिन इसक बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उसे हजारों रुपये का बिजली का बिल भेज दिया है, जिससे उनके होश उड़े हुए है। पीड़िता परिवार का कहना है कि बिजली लगी नही और बिजली का बिल भेजकर वसूली की बात की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में इस्लाम ने बताया, ‘मैंने अपना आधार कार्ड दिया था, उस समय फ्री में बिजली का कनेक्शन लग रहा था। बिजली कर्मचारी ने मेरा आधार कार्ड मांगा था तो मैंने दिया था। उसके बाद कोई भी नही आया।  अब अचानक बिल आने से परिवार परेशान है’।

इस्लाम का कहना है कि “बिजली विभाग के कार्यालय जाने पर कोई जानकारी नही देता है। कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नही है।  तहसील दिवस पर भी हमने शिकायत की थी लेकिन उससे भी कुछ नही हुआ। 3 माह पूर्व बिजली विभाग के अधिकारी मेरे घर पर आए। सब कुछ देखकर चले गए। जाते हुए बोला कि अब दोबारा बिल नहीं आएगा लेकिन दोबारा 3 माह बाद भी बिल लेकर उनके कर्मचारी आ गए”। 

इस मामले को लेकर डाइनामाइट न्यूज ने जब फोन पर जेई धानी से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला सही कर दिया गया है। वह परिवार दोबारा एसडीओ ऑफिस फरेंदा जाकर पता करें। 

Published : 
  • 20 December 2021, 12:28 PM IST

Related News

No related posts found.