महराजगंज : तेंदुए को देखकर किसान की हालत हुई खराब, शोर मचाकर भगाया

डीएन ब्यूरो

बनर्सिहाकला गांव के खेत से अचानक निकलकर सामने आए तेंदुए को अचानक देखकर किसान घबरा गया और गांव की ओर भाग खड़ा हुआ।



महराजगंज: महराजगंज के प्रकाष्‍ठ रेंज लक्ष्‍मीपुर के बनर्सिहाकला गांव में शनिवार को एक तेंदुआ दिखा। इस दौरान खेत में काम कर रहे एक किसानों में अफरातफरी मच गई। तेंदुए को देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

शनिवार दोपहर प्रकाष्‍ठ रेंज जंगल के पड़ोसी गांव बनर्सिहाकला के पास के खेतों में किसान काम कर रहे थे। इसी दौरान खेत में काम कर रहे एक किसान के सामने वाले खेत से अचानक तेंदुआ निकलकर सामने आ गया। तेंदुए को इस तरह अचानक देखकर किसान घबरा गया और गांव की ओर भाग खड़ा हुआ। 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर.. कई दिनों से बंद पड़े सरकारी क्रय केंद्र पर तौल शुरू

किसान को भागते देख लोगों ने दूसरी ओर तेंदुए को देखकर शोर मचा दिया। शोर होने पर तेंदुआ भी वहां से भाग गया। इस दौरान आसपास के सैकड़ों  लोग वहां जमा हो गए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: किसानों की कर्जमाफी को लेकर डीएम ने दिये उपजिलाधिकारियों को कड़े निर्देश

खबर लिखे जाने तक हालांकि प्रकाष्ठ रेंज लक्ष्मीपुर, वन विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।










संबंधित समाचार