महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट, जानिये क्यों बिगड़ी बात

महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। एक पक्ष ने पुरानी रंजिश बताते हुए शिकायत दर्ज कराई तो जांच के बाद पुलिस ने कहा कि शराबियों ने मारपीट की है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 18 September 2022, 5:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में मारपीट का मामले सामने आया है। रविवार को दो पक्षों में लाठी डंडे के साथ मारपीट हुई। मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़या का बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पक्ष मालती ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ दबंग लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बारिश ने खोली नगर पालिका के दावों की पोल, सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी और कचरा

इस मामले में एसओ पुरंदरपुर सत्येंद्र राय से पूछा गया तो उन्होंने छुट्टी का हवाला देकर एसआई शोभनाथ से मामले के बारे में जानकारी लेने के लिए कहा। मामले की आगे की जांच पड़ताल में पुलिस ने बताया कि शराबियों ने मारपीट की है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में वांछित ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, पढ़िये पूरी क्राइम कुंडली

वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा मारपीट की गई है। इस मामले के बारे में स्थानीय लोगों का बड़ा सवाल यह है कि यदि इस मारपीट में कोई बड़ी घटना हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता?

Published : 
  • 18 September 2022, 5:11 PM IST

Advertisement
Advertisement