महराजगंज: बारिश ने खोली नगर पालिका के दावों की पोल, सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी और कचरा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। इससे नालियों का गंदा पानी और कचरा सड़कों पर बह रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट



महराजगंज: जिले में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव होने लगा हैं, जिसके कारण नालियों का गंदा पानी अब सड़कों पर भी बहने लगा है।

गंदे पानी और कूड़े के जमाव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की इस बदहाल व्यवस्था ने स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। लेकिन नगर पालिका प्रशासन के जिम्मेदार अफसर इस समस्या पर चुप्पी साधे दफ्तर में बैठे हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा में खुली नगरपालिका की पोल, हल्की बारिश में स्कूल हुआ जलमग्न, देखें वीडियो

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये नजारा नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 इंदिरा नगर की है। यहां जल निकासी के अभाव में नालियों का गंदा पानी और कचरा सड़क पर बह रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।

इसके विपरीत नगर पालिका द्वारा लगाए गए कूड़ेदान की भी हालत पूरी तरह खस्ता हो चुकी है। इससे कूड़ा बह कर नाली में जा रहा है। बता दें कि कुछ ही महीनों बाद नगर निकाय के चुनाव भी होने वाले हैं लेकिन फिर भी नगर पालिका इसका हल नहीं निकाल रही है।

यह भी पढ़ें | तस्वीरों में देखिए सिसवा नगर में दो दिन से हो रही है भारी बारिश से बुरा हाल










संबंधित समाचार