महराजगंज में लावारिस लाश मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज सुबह यहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना से जिले के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: आज सुबह जब ग्रामीणों की नजर एक लाश पर पड़ी तो लोग दहशत में आ गए। अचनक ऐसे किसी की लाश देखना वाकई डरावना है। शव के बारे में लोगों ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच जारी है। पुलिस अज्ञात व्यक्ति की शिनाख़्त करने में जुटी है।
बता दें कि सूबे से लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी चोरी-डकैती तो कभी हत्या तो कभी महिलाओं का शोषण करने के मामले सामने आ रहे हैं। आज सुबह मिली लाश से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि यह मामला थाना कोल्हुई के क्षेत्र पिपरा परसौनी का है। लाश गिट्टी बालू प्लाट के पास मिली है।