महराजगंज से बड़ी खबर: बालू व्यापारियों से एसडीएम व थानेदार द्वारा अवैध वसूली को लेकर हंगामा, वीडियो वायरल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के गुरली रमगढ़वा पुल के निकट रविवार को बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को एसडीएम द्वारा रोकने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और जमकर नारेबाजी की, इसके बाद घबराये एसडीएम लोगों को आक्रोशित होते देख ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ मौके से भाग खड़े हुए।डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: निचलौल के एसडीएम और कोठीभार के थानेदार द्वारा बालू कारोबरियों से अवैध वसूली को लेकर आज भयानक हंगामा मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोठीभार थाने के एक घाट पर बालू व्यवसायी द्वारा बालू ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर लाया जा रहा था तभी पीस कमेटी की बैठक में आये एसडीएम निचलौल और एसओ कोठीभार द्वारा बालू व्यवसाइयों के पास से बालू की रायल्टी के कागज मांगे गये, इसी के बाद बालू व्यवसाइयों द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया। 

मौके पर पुलिस ने किसी तरह मामले को मैनेज कर एसडीएम को बचाया।

खनन अधिकारी ने कहा- मैं खुद परेशान हूँ 

इस मामले में खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह से जब डाइनामाइट न्यूज़ ने जब बात की तो उनका कहना था कि मेरे पास दो जिला महराजगंज और कुशीनगर का चार्ज है, मैं खुद परेशान हूँ, हमें इसकी जानकारी नही है।

एसडीएम को फोन उठाने की नहीं है फुर्सत 

इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज़ ने एसडीएम निचलौल राम सजीवन मौर्य से बात करनी चाही तो उन्होंने अपना मोबाइल रिसीव नहीं किया। 










संबंधित समाचार