महराजगंज: भारत में प्रवेश कर रहे दो चीनी नागरिक हिरासत में, जानिये आखिर क्या है मामला

यूपी के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर नेपाल से भारत प्रवेश करते दो चीन के नागरिकों ने एसएसबी ने हिरासत में लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2022, 12:29 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर नेपाल से भारत में प्रवेश करते चीन के दो नागरिकों को एसएसबी की 22वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की शाम से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक दोनों चीनी नागरिक भारत में प्रवेश करना चाह रहे थे। चीनी नागरिकों में दोनों पुरुष हैं। 

एसएसबी के अधिकारियों से डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक उनके नाम सौंग हुई व झेंग यिंगजून निवासी चीन हैं। जो बीते 15 दिनों से नेपाल में वैध कागजात के आधार पर घूम रहे थे। शुक्रवार को वह सोनौली सीमा पर पहुंचे। जहां से भारत में प्रवेश के नियम कानून जानने एसएसबी कैंप पर पहुंच गए। उनके पास भारत प्रवेश करने के लिए वीजा नहीं था। 

जानकारी के मुताबिक चीन में कोविड-19 के अलर्ट व विदेशी नागरिकों की पहचान पुष्ठी के मद्देनजर एसएसबी के अधिकरियों ने चीनी नागरिकों को कैंप पर बैठाया और जांच में जुटी है। खुफिया विभाग भी दोनों चीनी नागरिकों से पूछताछ कर रहे हैं। 

एसएसबी 22वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट एम एल डोभाल का कहना है चीन के दो नागरिकों को जांच के लिए सोनौली सीमा पर रोका गया है। खुफिया एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है।

No related posts found.