महराजगंज: कोल्हुई में एक ही दिन में दो शव बरामद, इलाके में दहशत

महराजगंज के कोल्हुई कस्बे में एक ही दिन कुछ ही घंटों के अंतराल पर दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2024, 1:46 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई कस्बे के सीवान में एक युवक राकेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। अभी इसका पंचनामा कर विधिक कारवाई हो ही रही थी तभी पुलिस को थाना क्षेत्र के रायपुर पंडित में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

दूसरे बरामद शव की पहचान
थाना क्षेत्र में दूसरे बरामद शव की पहचान 85 वर्षीय दशरथ मिश्रा पुत्र जीतमन मिश्रा निवासी रायपुर पंडित थाना कोल्हुई के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही दिन में दो शव मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 

एसओ का बयान
इस मामले में एसओ सत्येंद्र राय ने बताया कि दशरथ मिश्रा कल खेत की तरफ गए थे अचानक वहां उनकी मृत्यु हो गई। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।