

महराजगंज जिले के निचलौल और नौतनवां में तैनात दो खंड विकास अधिकारियों का गैर जनपद में तबादला हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें तबादले की पूरी सूची
महराजगंज: जिले के निचलौल और नौतनवां में तैनात दो खंड विकास अधिकारी (BDO) का गैर जनपद में तबादला कर दिया गया है।
निचलौल में तैनात बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव को आजमगढ़ भेजा गया। वहीं नौतनवां के बीडीओ सुशांत सिंह को लखीमपुर खीरी ट्रांसफर किया गया है।
अब तक मुजफ्फरपुर में तैनात शमा सिंह, चंदौली के राहुल सागर और उन्नाव के अमित कुमार मिश्रा का खंड विकास अधिकारी के रूप में में महराजगंज तबादला कर दिया गया है।