महराजगंज: गर्मी से बेहाल महिलाओं ने बारिश के लिये आजमाया अनोखा टोटका

महराजगंज जनपद में बारिश न होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाओं ने एक अनोखा टोटका अजमाया है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2024, 2:26 PM IST
google-preferred

नौतनवां (महराजगंज): बारिश न होने के कारण नौतनवा की महिलाओं ने टोटका अजमाया है। गुड्डू खान के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने उन्हें कीचड़ से नहलाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महिलाओं का मानना है कि कस्बे या गांव के प्रमुख व्यक्ति को कीचड़ से नहलाने पर इंद्रदेव खुश होकर बारिश करते हैं। बारिश का मौसम आखरी पड़ाव पर है, फिर भी बारिश ना होने की वजह से जहां लोग गर्मी से बेहाल हैं तो वहीं किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही है।

हालात तो ऐसे हो गए हैं कि अब नलों के पानी भी सूखने लगे हैं। लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं कि यदि कुछ दिन और बारिश नहीं हुई तो लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी।

पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के आवास पर इसी टोटका को आजमाने महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंचीं। महिलाओं ने पूर्व में प्रचलित प्रथा को अपनाते हुए उनको कीचड़ से नहलाया।