देखिये..महराजगंज में कैसे निकला ताजिये का जुलूस, दिखे कई तरह के करतब

जिले में पुलिस के मुस्तैदी के साथ ताजिये का जुलूस निकाला गया। इस दौरान कई तरह के करतब भी देखने को मिले। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2018, 7:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुलिस की मुस्तैदी में यहां शुक्रवार को 10वीं मोहर्रम 'यौमे-आशूरा' का जुलूस निकाला गया। इस दौरान युवकों ने कई तरह के करतब भी दिखाये। श्यामदेउरवा थाने के बड़हरा बरईपार गांव में ताजिया को लेकर सुबह से तनाव बना हुआ था लेकिन यहां भी शांति के साथ जुलूस निकाला गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: ताजिया जुलूस के मार्ग को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त, भारी पुलिस फोर्स तैनात 

 

 

देर शाम को महाराणा प्रताप स्कूल के समीप स्थित कर्बला पर एक वृद्ध महिला अचानक गिर पड़ी, जिससे वहां सभी लोग सकते में आ गये।  बेहोशी की स्थिति में महिला को सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस की मुस्तैदी में निकले ताजिए के जुलूस, सड़कों पर दिखे कई तरह के करतब 

 

 

पनियरा थाना क्षेत्र समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में भी ताजिया जुलुस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। इस दौरान कई जगहों पर युवाओं ने कई तरह के करतब भी पेश किये।

जुलूस के मौके पर जगह-जगह भारी पुलिस बल मौजूद रही। पुलिस ने जुलूस के मद्देनजर पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये थे।