पुलिस की मुस्तैदी में निकले ताजिए के जुलूस, सड़कों पर दिखे कई तरह के करतब

डीएन संवाददाता

यूपी पुलिस के मुस्तैदी में राज्य भर में शुक्रवार को 10वीं मोहर्रम 'यौमे-आशूरा' का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जहां कई तरह के करतब देखने को मिले वहीं हुसैन की याद में मातम की आवाजें गूंजती रहीं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



लखनऊ/वाराणसी: यूपी पुलिस के मुस्तैदी में राज्य भर में शुक्रवार को 10वीं मोहर्रम 'यौमे-आशूरा' का जुलूस निकाला गया। इस दौरान सड़कों पर हुसैन की याद में मातम की आवाजें गूंजती रहीं। विभिन्न जिलों औऱ शहरों में रंग-बिरंगे ताजिये लेकर जुलूस निकाला गया।

यूपी की राजधानी लखनऊ में ताजिये के दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस लगातार कई रूटों पर मार्च करके हालात का जायजा भी लेती रही। कई जगहों पर कैमरों  के साथ पुलिस ने रूट मार्च किया।

 

 

वाराणसी के विभिन्न इलाकों में भी ताजिया निकाला गया। सरैंया स्थित सदर इमामबाड़ा में सुबह से ही छोटी छोटी ताजियों के आने का सिलसिला जारी रहा। हर साल की भांति इस साल भी शिया समुदाय का मातमी जुलूस मर्शिया पढ़ते हुए सदर इमामबाड़ा सरैंया पहुंचा, जहां पर शिया जमात के लोगों ने सारे हलकान पूरे किये ।
जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी, जिलाधिकारी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारी, नागरिक सुरक्षा के जवान व भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

 










संबंधित समाचार