महराजगंज: जाको राखे साईयां, मार सके न कोय, देखिये कैसे चमत्कारिक तरीके से बची 2 बच्चों समेत 3 लोगों की जान

‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’ यह कहावत आज महराजगंज जनपद में उस समय चरितार्थ हुई जब दो बच्चों समेत तीन लोगों की जान एक हादसे में बाल-बाल बच गई। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 March 2021, 6:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में आज ‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’ वाली कहावत उस समय सौ फीसदी सच साबित हो गई, जब एक हादसे के दौरान चमत्कारिक तरीके से दो बच्चों समेत तीन लोगों की जान बाल बाल बच गई। घटना सिंदुरिया से सिसवा रोड पर मुख्य चौराहे पर उस समय हुई, जब मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली यहां अनियंत्रित होकर पलट गई और इसकी चपेट में आने से तीन लोग बच गये। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सिंदुरिया-सिसवा रोड पर फल खरीद रहे ग्राहक ने अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली को देख जबरदस्त तत्परता दिखाई। ग्राहक वहां मौजूद एक बच्चे को गोद में तो दूसरे बच्चे का हाथ पकड़कर तेज रफ्तार से भाग निकला। तीनों के मौके से हटते ही ट्रैक्टर-ट्राली उसी स्थान पर पलट गई लेकिन तब तक ग्राहक खुद समेत दोनों बच्चों को लेकर दूर भाग चुका था। तीनों की जान बच गई। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।

यह दृश्य देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गये। वहां भारी भीड़ भी जमा हो गई और आनन फानन में पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। हालत का जायजा लेकर और सभी को सुरक्षित देख सभी लोगों ने राहत की सांस ली। ग्राहक की तत्परता की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। 

Published : 
  • 6 March 2021, 6:21 PM IST

Related News

No related posts found.