Maharajganj: चोरों ने जमकर मचाया तांडव, अलमारी का ताला तोड़ सोने, चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार

महराजगंज के कोल्हुई के लोटन रोड पर स्थित एक घर में चोरों ने जमकर लूटपाट कर डाली है। इसके साथ ही अलमारी का ताला तोड़ सोने, चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 December 2020, 4:09 PM IST
google-preferred

कोल्हुई(महराजगंज): कोल्हुई कस्बे के लोटन रोड पर स्थित दयाशंकर चतुर्वेदी के घर बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया है। चोरों ने घर के सभी सामान को बिखेर दिया। अलमारी तोड़कर सोने के जेवर और नगदी रुपए लेकर फरार हो गए।

जिनके घर चोरी हुई उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता के बातचीत के दौरान बताया कि बीती रात घर पर कोई नहीं था। सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां कृतन कार्यकम में गए थे। आज दोपहर जब वे घर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके साथ ही घर के अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को दी। 

शैलेस कुमार चौबे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि चोरों ने घर के सभी रूम को खंगाल लिया है। इसके साथ ही चोर अलमारी का ताला तोड़ कर  नगदी रूपये, सोने और चांदी के कई जेवरात उड़ा ले गये।