महराजगंज: आभूषण की दुकान पर दिनदहाड़े महिला चोरों ने बोला धावा, सरेआम ले उड़े जेवर, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है और सीसीटीवी कैमरो को खंगाल कर महिलाओं को तलाश कर रही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिसवा बाज़ार (महराजगंज): सिसवा कस्बे के सोनारपट्टी में स्थित एक आभूषण की दुकान में दिन-दहाड़े जेवर चोरी हो गए। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। दुकादार ने लगभग 90 हजार के आभूषण चोरी होने का दावा किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत में घमासान, JDU ने RCP सिंह पर लगाये बेहिसाब संपत्ति बनाने के गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिसवा कस्बे के सोनारपट्टी में दुर्गा मंदिर के सामने स्थित नरेश सोनी की आभूषण की दुकान में शुक्रवार को लगभग दोपहर 2 बजे के 2 महिलाएं आईं। महिलाओं ने  दुकानदार को सोने के झुमके दिखाने को कहा। दुकानदार ने झुमके के डिब्बे को तौल कर महिलाओं के सामने रख दिया, तभी उनकी साथी दो और महिलाए दुकान में आ गई। इसके बाद चारों महिलाएं सामान देखने लगी उसी दौरान एक महिला ने कुछ झुमके उठा कर अपने कपड़े में रख लिया। 

इसके बाद चोर महिलाएं आभूषण पसंद न आने की बात कह कर अनन-फानन में दुकान से निकल गई। महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार ने अपने सामान का वजन किया तो उसमें 18 ग्राम सोना कम था। ये देख कर दुकानदार के पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें: Crime in UP: यूपी के फतेहपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, डुग्गी पिटवाकर फरार आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिसवा चौकी प्रभारी नीरज राय ने दुकान के सीसीटीवी को खंगला जिसमे महिला द्वारा अपने कपड़े में आभूषण रखने का वाक्या रिकार्ड है। 

पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है और उस मार्ग में दुकानों पर लगे सभी कैमरो को खंगाल कर महिलाओं को ढूंढा जा रहा है।










संबंधित समाचार