

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे में अपने ही पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा चरगहा गांव में अधेड़ की हत्या कर लाश को रमैता घाट तालाब में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। कोठीभार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच में भी जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंगलवार की शाम कुशीनगर जिले के धरनी पट्टी निवासी 55 वर्षीय यह व्यक्ति अपने रिश्तेदार कोठीभार थाना क्षेत्र के बड़हरा चरगहा गांव के पकड़ियहवा टोला निवासी भोला कुशवाहा पुत्र दुखी के घर आया था जो बुधवार को सुबह लगभग 8 बजे अपनी स्कूटी बाइक से अपने घर के लिए रवाना हुआ लेकिन उसकी लाश गांव के ही रमैता घाट तालाब में खरपतवार के बीच मिलने से सनसनी फ़ैल गयी और सूचना मिलते ही कोठीभार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया।
आधिकारिक सूचनाओं के अनुसार मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुजुर्ग सुखल कुशवाहा की हत्या उसके ही बड़े लड़के जिसका नाम श्रीराम है से काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी गठित कर दी गयी है। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच की जा रही है।
No related posts found.