महराजगंज: स्कूली बच्चों के अपहरणकांड के मास्टरमाइंड सऊद के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन शुरू, जानिये ये अपडेट

महराजगंज पुलिस ने दो स्कूली बच्चों के अपहरणकांड के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी सऊद के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 December 2021, 5:20 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई कस्बे के चंदनपुर तिराहे से 18 दिन पहले स्कूल जा रहे दो बच्चों के अपहरण मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है। पुलिस भले ही इस अपहरणकांड के मुख्य आरोपी को न दबोच सकी हो लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

अपहरणकांड के मुख्य आरोपी सऊद के गिरफ्तारी के लिए पहले ही पुलिस उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट और 25 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है। पुलिस ने अब मुख्य आरोपी सऊद के खिलाफ कोर्ट से आदेश लेकर उसके गोरखपुर के चिलमापुर स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। 

पुलिस द्वारा सउद के घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही उसके गांव में वाकायदा डुग्गी मुनादी भी करायी जा रही है। इस संबंध में सीओ सुनील दत्त दुबे ने बताया कि कुर्की की नोटिस आरोपी के घर चस्पा करा दी गयी है एक दो दिन में हाजिर ने होने पर उसकी अचल संपत्ति पर जब्ती की कर्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।