Maharajganj: तालाब में डूबकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा बुजुर्ग के रहने वाले एक युवक की डूब कर मौत हो गई है। इस घटना के बाद लड़के के परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 July 2021, 6:04 PM IST
google-preferred

महराजगंजः फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा बुजुर्ग निवासी विपिन चौधरी पुत्र धर्मात्मा चौधरी उम्र 18 वर्ष की तालाब में डूब कर मौत हो गई। विपिन चौधरी के पटदारी के लोग फरेंदा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा के रहने वाले हैं।

युवक चचेरी दादी की मौत होने के बाद लोगों का बाल बन रहा था। बाल बनवाने के बाद विपिन तालाब में नहाने चला गया। जहां उसकी डूबकर मौत हो गई।

मृतक युवक की फाइल फोटो

ग्रामीणों द्वारा युवक को सीएचसी बनकटी लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Published : 
  • 2 July 2021, 6:04 PM IST