UP: 2 मनचलों को 10वीं की छात्रा ने भरे बाजार में सिखाया सबक, दे दनादन मारे लात-घूसे, चप्पल से बिगाड़ा थोपड़ा
एटा में बागवाला थाना क्षेत्र में एक मनचले को 10वीं की छात्रा से तब छेड़छाड़ भारी पड़ गई जब छात्रा ने उसे भरे बाजार में दे दनादन लात-घूसों, थप्पड़ और चप्पलों से उसकी धुनाई कर दी। छात्रा को युवक को पीटते देख वहां लोगों का मजमा लग गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरा मामला