महराजगंज: फरेंदा में 18 दुकानदारों को पुर्नस्थापित करने की मांग का मुद्दा फिर गर्माया

महराजगंज जनपद के फरेंदा में स्टेशन परामर्शदात्री समिति आनंदनगर की बैठक स्टेशन डायरेक्टर गोरखपुर की अध्यक्षता में हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2024, 7:39 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा में स्टेशन परामर्शदात्री समिति आनंदनगर की बैठक बुधवार को स्टेशन डायरेक्टर गोरखपुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने पचासों वर्ष से रेलवे स्टेशन परिसर से उजाड़े गए दुकानदारों को पुर्नस्थापित करने, ओवरब्रिज का विस्तारीकरण करने, एक अतिरिक्त बुकिंग आफिस खोलने, रेल परिसर में नगर पंचायत का एकत्रित हो रहे कचरा को हटाने, प्लेटफार्म संख्या तीन को ऊंचा करने, प्रेम मंदिर क्रासिंग गेट पर ओवरब्रिज बनाने की मांग प्रमुखता से रखी गई। बैठक में इन बिंदुओं के अलावा अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्यों के मानक पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बोले डायरेक्टर 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्टेशन डायरेक्टर गोरखपुर जे. पी. सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन का काफी विकास होना है। 

यह रहे मौजूद 

बैठक में नगर पंचायत आनंदनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, सुधेश मोहन श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पांडेय, रमेश चंद श्रीवास्तव, ध्रुव वर्मा, ओमप्रकाश, अजीत चौरसिया, वाणिज्य निरीक्षक जितेद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक ओ.पी.त्रिपाठी, आईओडब्लू इशरार अहमद, वाणिज्य अधीक्षक वीरेन्द्र यादव, दयाशंकर दूबे, माल अधीक्षक प्रवीण चौधरी, सीसीई सावन गुप्ता, राहुल तिवारी, इंद्रदेव गुप्ता के अलावा जीआरपी व आरपीएफ के इंस्पेक्टर एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।