Maharajganj: चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे, फिर भी सवालों के घेरे में कोल्हुई पुलिस, जानिए क्यों

डीएन ब्यूरो

कोल्हुई कस्बे के लोटन रोड पर स्थित एक घर में कुछ दिनों पहले चोरी हुई थी। जिसके बारे में डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रकाशित किया था। अब इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, इसके बावजूद कोल्हुई पुलिस पर सवालिया निशान है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

थाना कोल्हुई (फाइल फोटो)
थाना कोल्हुई (फाइल फोटो)


महराजगंजः कुछ दिनों पहले कोल्हुई कस्बे में लोटन रोड पर स्थित दयाशंकर चतुर्वेदी के मकान में जब उनका पूरा परिवार किसी मांगलिक कार्यक्रम में गया था, तभी रात में चोरों ने उनके घर में लूटपाट की वारदात हुई थी। 

मामले में दयाशंकर चतुर्वेदी ने कोल्हुई थाने में तहरीर दी थी ,जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई थी। इसी मामले में पुलिस द्वारा कोल्हुई कस्बे से 19 तारीख की रात को कोल्हुई कस्बे के सोनारी गली में छापेमारी कर एक युवक राज पुत्र अलीहसन को पुलिस ने उठाया था जिसकी खबर को डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रकाशित किया था।

इस मामले में कोल्हुई पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर चोरी के मामले का खुलासा किया गया है। प्रेस नोट में बताया गया है कि चोरी के मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें राज पुत्र अलीहसन और मोइन अंसारी उर्फ टिंकल को पुलिस द्वारा  22/12/2020 को कोल्हुई के पॉवर हाउस के पीछे मकान में संदिग्ध धीरे धीरे बात करते वक़्त उनको पकड़ा गया दिखाया गया है। जबकि राज पुत्र अलीहसन को पुलिस द्वारा 19 तारीख की मध्यरात्रि को कोल्हुई पुलिस ने उसके घर से  छापेमारी कर उठाया था, जिसकी खबर को डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रकाशित किया था।

प्रेस नोट के अनुसार इन दोनों अभियुक्तों के पास पुलिस द्वारा एक के पास से 4500रूपए और दूसरे के पास से 5500 रूपए बरामद किया गया है। राज पुत्र अलीहसन के पास से 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस और ताले तोड़ने की सामग्री बरामद हुई है,और एक आरोपी इकरार फरार चल रहा है।
 
दयाशंकर चतुर्वेदी के मकान से चोरी हुई थी जिसमें मकान मालिक द्वारा तहरीर में बताया गया था कि कुल एक लाख बीस हजार नगद और कीमती जेवरात की चोरी हुई थी। पुलिस द्वारा चोरी के खुलासे में एक भी आभूषण की बरामदगी नहीं की गई है। जिससे कोल्हुई पुलिस पर चोरी के मामले में खुलासे को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है साथ ही कोल्हुई पुलिस पर सवालिया निशान भी है।










संबंधित समाचार