महराजगंजः बकरा व्यापारियों ने एसएसबी जवानों के खिलाफ डीएम से की शिकायत

डीएन ब्यूरो

आज तहसील दिवस के मौके पर कई लोग अपनी परेशानियां और शिकायत लेकर डीएम उज्ज्वल कुमार के पास पहुंचे हैं। इसी बीच नौतनवा से आये बकरा मिट व्यापारियों ने एसएसबी जवानो के खिलाफ शिकायत की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



महराजगंजः आज सदर तहसील दिवस में नौतनवा से आए बकरा मिट व्यापारियों ने एसएसबी जवानो के ख़िलाफ़ जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार से शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई है।  

यह भी पढ़ेंः बाप का अन्तिम संस्कार कर हाथ में तीर लेकर डीएम के पास पहुंचा बेटा

बकरा मिट व्यपारियों ने तहसील दिवस में डीएम से लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होनें लिखा है कि जब भी हम लोग बकरा मंगवाते हैं तो एसएसबी जवानों द्वारा दुकान पर आ कर जबरन बकरों से भरी गाड़ी ले जा कर सीज कर देते है और जेल भेजने की धमकियां देते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुसा ट्रक 

व्यापारियों का कहना है कि हम लोग निर्धारित जगहों पर बाकायदा लाइसेंस के साथ व्यापार करते हैं, फिर भी बिना किसी गलती के हम लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यपारियों ने डीएम से हस्तक्षेप की मांग की है।










संबंधित समाचार